सैमसंग हर साल अपने प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज लॉन्च करता है और इस साल Samsung Galaxy Z Fold 7 और Samsung Flip 7 को लेकर मोबाइलफोन यूजर्स में काफी उत्साह इस साल दिख रहा है। 2025 की दुसरि छमाही में ये दोनों डिवाइसेज भारतीय मोबाईल मार्केट में दस्तक दे सकता है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगें Samsung Fold 7, Samsung Z Fold 7, और Flip 7 के फीचर्स, संभावित कीमत भारत में (price in India), लॉन्च डेट, डिजाइन और GSMArena जैसे प्लेटफोर्म्स से आइ जानकारी के बारे में विस्तार से जानते है।
Samsung Galaxy Z Fold 7: एक नजर में
Samsung Z Fold 7 सैमसंग की Z Fold सीरीज का आनेवाला अगला फ्लैगशीप फोल्डेबल स्मार्टफोन है यह। पिछले साल के Galaxy Z Fold 6 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसमें बहोत सारे महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिल सकते हैं।
प्रमुख विशेषताएं (Expected Specifications)
- डिस्प्ले : 7.9 इंच इनफोल्डिंग़ AMOLED में स्क्रीन (120Hz) देखने को मीलने वाली है।
- कवर स्कीन : 6,3 इंच AMOLED (Gorilla Glass Victus) स्कीन देखने को मीलेगा।
- प्रोसेसर : Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर इस फोन में आने वाला है।
- कैमरा : ट्रिपल रियर कैमरा – 108MP का प्राइमरी कैमरा आने वाला है।
- बैटरी : 5000mAh (Fast Charging 45W) की बैटरी है इस फोन में है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 15, One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिजाइन में बडा बदलाव
मिलने वाली जानकारी के अनुसार Samsung Fold 7 और Samsung Galaxy Z Fold 7 में पहले से भी पतला और हल्का डिजाइन होने वाला है। सैमसंग ने फोल्ड मैकेनिज्म को और भी मजबूत बनाने पर काम किया है, जिससे फोल्डिंग क्रिज काफी कम दिखाई देने वाला है। साथ ही Fold 7 में एक नया टाइटेनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है जो इसे ज्यादा प्रीमियम फील देने वाला है।
Samsung Z Fold 7 Price in India । भारत में इस फोन की संभावित कीमत
Samsung Z Fold 7 की भारत में संभावित कीमत:
- 256 GB वेरिएंट की कीमत रू. 1,64,999 होने वाली है।
- 512 GB वेरिएंट की कीमत रू. 1,79,999 होने वाली है।
- 1 TB वेरिएंट की कीमत रू. 1,99,999 होने वाली है।
उपर दि गई सभी कीमतें लॉन्च के समय बदली भी जा सकती हैं लेकिन GSMArena और अनय स्त्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार कीमतें इसी रेंज में रहने वाली है।
Samsung Fold 7 Launch Date in India । भारत में होने वाले लॉन्च की तारीख
Samsung Fold 7 की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अनुमान है कि यह मोबाईल फोन अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
हर साल सैमसंग अपनी Galaxy Unpacked Event में Flip और Fold सीरीज के फोन्स लॉन्च करता है और इस बार भी यही उम्मी है सैमसंग से।
The wait is over 🎉 The future of #GalaxyAI is unfolding right here at Galaxy Unpacked. Stay close to this megathread for all the first impressions, experts’ reviews and can’t-miss product breakdowns! 😉 Which product are you hyped to see more reviews of? 👇
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) July 9, 2025
Samsung Flip 7: स्टाइलिश और कॉपैक्ट होने वाला है
Samsung Flip 7 फोन एक फ्लैमशेल डिजाइन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो भारतीय युवाओं और फैशन-केंद्रित यूजर्स के बीच लोकप्रिय रहने की उम्मीद सैमसंग के द्वारा की जा रही है। इसका आकार कॉम्पेक्ट होगा, लेकिन परफॉर्मेंस पावर्फुल होने वाला है।
Samsung Flip 7 के संभाइत फीचर्स
- 6.8 इंच AMOLED मेन डिस्प्ले (120Hz)
- 3.4 इंच कवर स्क्रीन
- Snapdragon 8 Gen 4 SoC
- 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज
- 50 MP + 12 MP ड्युअल कैमरा सेटअप
- 3700mAh बैटरी + 25 W फास्ट चार्जिंग
Samsung Flip 7 Price in India । Flip 7 की भारत में अनुमानित कीमत
- रू. 99,999 से शुरु हो सकती है जो इस Samsung Fold 7 से अधिक बजट-फ्रेंडली बनाने वाली है।
अगर आप मल्टीटास्किंग और बडे स्क्रीन के लिए स्मार्टफोन चाहते हैं तो Samsung Fold 7 आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है। वहीं स्टाइल और कॉम्पैक्टनेस की तलाश में हैं तो Samsung Flip 7 एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Samsung और GSMArena द्वारा दी गई जानकारी
GSMArena जेसे प्लेटफोर्म साइटस ने Fold 7 और Flip 7 के बारे में कई सारे लीक रिपोर्टस और स्पेसिफिकेशन प्रकाशित किया गया है। हालांकि सैमसंग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक स्पेक शीट जारी नहीं हुई है, लेकिन स्रोतों के अनुसार हम इन डिवाइसेज में टॉप क्लास फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं।
नई टेकनोलॉजी और AI फीचर्स
सैमसंग Fold 7 में AI बेस्ड फोटो एडिटिंग, वीडियो अपस्केलिंग, ट्रांसलेशन और स्पार्ट नोट टेकिंग जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। सैमसंग का One UI 7 इंटरफेस भी और अधिक AI सक्षम और यूजर-फ्रेंडली आने वाला है।
Samsung Fold 7 और Flip 7 कहां से खरीदें?
लॉन्च के बाद ये फोन्स आपको मिल सकते है इन प्लेटफोम्स पर:
- Samsung India की आधिकारिक वेबसाइट से खरिद सकते है।
- Flipkart और Amazon से भी खरिद पांएगे।
- सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से ले सकते है।
Samsung Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 साल 2025 के सबसे चर्चित और इनोवेटिव स्मार्टफोन्स में से एक होने वाले है। फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में सैमसंग पहले से ही मोबाईल फोन मार्केट में एक लीडर के रुप में उभर कर आया है। यह नई सीरीज उस लीडरशीप को और मजबूत करने वाला है।
अगर आप एक अल्ट्रा प्रीमियम फोन की तलाश में है जिसमें परफॉर्मेंस, डिस्प्ले ओर कैमरा सभी टॉप लेवल के हो तो Samsung Fold 7 आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। वहीं Samsung Flip एक कॉम्पैक्ट और ट्रेंडी विकल्प है उन यूजर्स के लिए जो स्टाइल और स्मार्टनेस दोनों चाहते हैं।
अगर आप एसी ही जानकारी चाहते हो तो हमारे पीछले पोस्ट मे हमने TOP TEN UPCOMING SMARTPHONE IN INDIA 2025 में आने वाले फोन्स को कवर कीय है। आप इस लींक पर क्लीक करके उस पोस्ट पर जा सकते है।